नया सवेरा नेटवर्क
- गुड्डू मुस्लिम के मकान पर चलेगा बुलडोजर
प्रयागराज। अतीक और अशरफ हत्याकांड के तीनों आरोपियों को पुलिस ने प्रयागराज कोर्ट में पेश कर दिया है। हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी ने तीनों का 14 दिन का रिमांड मांगा है। इस पर बहस चल रही है। अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड में तीनों शूटरों को SIT की टीम प्रतापगढ़ से प्रयागराज लेकर पहुंच चुकी है। तीनों शूटरों को प्रयागराज कोर्ट लाया गया है।
जांच दल इन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ करना चाहता है। तीनों हमलावरों को प्रयागराज से प्रतापगढ़ की जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। इसके पीछे सुरक्षा कारण बताए गए हैं।
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के तीनों आरोपियों को आज सीजेएम कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के बारे में पता नहीं चल सका है। बमबाज गुड्डू मुस्लिम भी फरार है।
- अतीक की हत्या करने वालों पर मर्डर का नहीं था कोई केस
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की फिल्मी स्टाइल में पुलिस कस्टडी में हत्या करने वाले आरोपियों पर उत्तर प्रदेश में हत्या का एक भी मामला पहले दर्ज नहीं हुआ था। पहले ही हत्याकांड में उन्होंने सुर्खियां बटोर लीं। पुलिस की मानें तो वे चाहते भी यही थे।
मगर, क्या यही सही है। सवाल कई हैं लेकिन पुलिस रिकॉर्ड बताते हैं कि आरोपियों में शामिल सनी सिंह उर्फ पुराने पर उत्तर प्रदेश में 14 मुकदमे दर्ज हैं। उनमें एक भी मुकदमा हत्या का नहीं है। वह हमीरपुर के कुरारा थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। थाने में 281 ए नंबर पर उसकी हिस्ट्रीशीट खुली है।
उसके ऊपर 2016 से 2019 के बीच हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, गुंडा एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और लूट के मुकदमे दर्ज हैं।
#WATCH | Police take the three shooters of Mafia brothers Atiq-Ashraf to Prayagraj CGM court, to seek their remand for questioning#UttarPradesh pic.twitter.com/R4pc3vr2XV
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 19, 2023
- प्रयागराज कोर्ट में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात
प्रयागराज सीजेएम कोर्ट में अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था है। चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है। कोर्ट में आरएएफ, पीएसी और पुलिसबल तैनात है। थोड़ी देर में तीनों आरोपियों की कोर्ट में पेशी हो सकती है। इस हत्याकांड की जांच कर रहे अफसर तीनों शूटरों को रिमांड पर सौंपने की मांग कर सकते हैं।
- गुड्डू मुस्लिम के मकान पर चलेगा बुलडोजर
अतीक गैंग के बमबाज गुड्डू मुस्लिम के मकान पर बुलडोजर चलेगा। चकिया इलाके में स्थित घर के बिना नक्शे के बने होने को लेकर पीडीए की तरफ से दो बार नोटिस जारी किया जा चुका है। दोनों की मियाद भी अब खत्म हो गई, जिसके बाद घर पर कार्रवाई को तय माना जा रहा है।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ