जौनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनाव जनसभा 1 मई को | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बीआरपी कॉलेज के मैदान में मंत्रीगण ने किया दौरा, दिया निर्देश
जौनपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन 1 मई दिन सोमवार को नगर के बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में चुनावी जनसभा के लिए होने जा रहा है। शनिवार की शाम जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, स्वतंत्र प्रभार मंत्री गिरीशचंद्र यादव, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने सभास्थल का दौरा कर अधिकारियों व कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिया। गौरतलब है कि स्थानीय निकाय चुनाव में जौनपुर जिले की तीन नगरपालिका परिषद व 9 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद व सभासदों का चुनाव 4 मई को पहले चरण में होगा। ऐसे में भाजपा अपने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन का इंतजार कर रही है। मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा को सफल बनाने के लिए हजारों की ंसंख्या में लोग यहां पहुंचेगे वे यहां दोपहर 12 बजे सभा को संबोधित करेगें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी डबल इंजन की सरकार चल रही है और अब ट्रिपल इंजन की सरकार की बारी है जो 13 मई को पूरी हो जायेगी। इस मौके पर पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष हरीशचंद्र सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष श्याममोहन अग्रवाल, जिला मंत्री सुशील मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र कुमार सिंह, सीओ सिटी कुलदीप कुमार गुप्ता, एसओ लाइन बाजार संजय कुमार वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |