नया सवेरा नेटवर्क
सम्मिलित न होने पर दर्ज कराई जायेगी एफआईआर
जौनपुर। टीडी इंटर कालेज में दिये जा रहे मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के आखिरी दिन शनिवार को प्रथम पाली में 2168 एवं द्वितीय पाली में 488 को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मतदान अधिकारी प्रथम 3, द्वितीय 6 और तृतीय 3 एवं द्वितीय पाली में पीठासीन अधिकारी 3, मतदान अधिकारी द्वितीय 4, तृतीय 2 अनुपस्थिति रहे। मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम ने निर्देशित किया है कि जिन कार्मिकों ने अभी तक प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है 1 मई को विकास भवन के सभागार में 11 से 1 बजे तक प्रशिक्षण प्राप्त कर ले अन्यथा की दशा में एफआईआर दर्ज कराते हुए विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा के द्वारा टीडी इंटर कॉलेज के विभिन्न कक्षाओं में चल रहे प्रशिक्षण कार्य का एवं निर्वाचन में लगे मतदान कार्मिकों के मतदान कार्य का निरीक्षण किया और मतदान कर्मियों को निर्देशित किया की सभी अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त कर लें ताकि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और सकुशल निर्वाचन संपन्न कराया जा सके। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामअक्षैबर चौहान, उप जिलाधिकारी सदर सुनील कुमार, परियोजना निदेशक जयकेश त्रिपाठी सहित अन्य उपस्थित रहे।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ