नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। झलवा स्थित ट्रिपलआईटी के समीप मंगलवार को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय का भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की वर्चुअल मौजूदगी में शहर पश्चिमी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने शिलान्यास किया।
इस मौके पर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि इस कार्यालय भवन निर्माण के बाद प्रयागराज के अलावा कौशाम्बी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी और प्रतापगढ़ के कर्मचारियों के भविष्य निधि संबंधित कार्य यहीं से होंगे। प्रवर्तन अधिकारी बीआर पटेल ने बताया कि लगभग एक हजार स्क्वॉयर मीटर क्षेत्रफल में भवन तीन मंजिल का बनेगा।
बाउंड्री वॉल का निर्माण शुरू कर दिया गया। इस अवसर पर अपर केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त शशि भूषण सिन्हा, क्षेत्रीय आयुक्त गौतम दीक्षित, क्षेत्रीय आयुक्त कार्यालय प्रभारी शाश्वत शुक्ला, डीएलसी राजेश मिश्र आदि मौजूद रहे।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ