जौनपुर: जंघई जंक्शन पर पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली का आरोप | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
विभागीय जिम्मेदार अधिकारी मौन
मीरगंज जौनपुर। क्षेत्र के ए श्रेणी रेलवे स्टेशन जंघई जंक्शन पर चार पहिया वाहनों के पार्किंग को लेकर वाहन स्वामियों में क्षोभ व्याप्त है। वाहन स्टैंड पर 24 घंटे का चार्ज बोर्ड 60 रु पया तो लगा दिया गया है लेकिन जो वाहन मालिक किसी परिजन को छोड़ने स्टेशन परिसर में मात्र कुछ मिनट के लिए आता है उससे भी 24 घंटे का चार्ज 60 रु पये की जबरन वसूली कर ली जाती है। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक से लेकर आर पी एफ जीआरपी सभी जिम्मेदार चुप्पी साधे बैठे हुए हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व सह प्रभारी रामलोलारख उर्फ ओला सिंह ने रविवार को जिम्मेदार अधिकारियों को दूरभाष से कड़ी फटकार लगाते हुए अवैध वसूली को तत्काल बंद कराने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि वाहन पार्किंग चार्ज 0 से 2 घंटे तक 20 रु पये,6 घंटे तक 30 रु पये,12 घंटे तक 40 रु पये व 24 घंटे का 60 रु पये नियमानुसार होता है। गौरतलब है कि चार पहिया वाहन का टेंडर हुए लगभग एक माह से अधिक हो गया है। अभी तक ना तो ठेकेदार के नाम का बोर्ड और ना ही पार्किंग के दाम की सूची लगाई गई हैं। जिससे वाहन स्वामियों से आये दिन पार्किंग चार्ज को लेकर विवाद हो रहा है। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक वीके सिंह से संपर्क करने के लिए कई बार फोन किया गया लेकिन उनका फोन नहीं लगा।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |