नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। सारनाथ, सलारपुर स्थित उमा सोनकर के घर 17 फरवरी को हुई चोरी के मामले में पुलिस ने उनके भतीजे विकास समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में विकास ने बताया कि उसे पैसों की जरूरत थी। इसलिए दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। उमा के घर से पांच मोबाइल, दो डेबिट कार्ड, आभूषण और 40 हजार रुपये चोरी हुए थे।
प्रभारी निरीक्षक सारनाथ धर्मपाल सिंह ने बताया कि चोरी के आभूषण के साथ आरोपित रसूलगढ़ रेलवे क्रासिंग के पास खड़े थे। सूचना पर घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया। आरोपितों में विकास के अलावा सलारपुर का गणेश पटेल, पांचू यादव, विक्रम सोनकर हैं। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि चुराए गए मोबाइल गंगा में फेंक दिए हैं। तलाशी के दौरान आरोपितों के पास से 1460 रुपये, चोरी के आभूषण बरामद हुए।
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ