बनारस में 39 हजार को मिला रोजगार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बनारस में पिछले छह वर्षों में रोजगार के अवसर बढ़े हैं। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के आंकड़ों की मानें तो 2017 से 2023 तक 38,901 युवाओं को रोजगार मिला है। भर्ती के लिए बनारस आने वाली कंपनियों की संख्या कई गुना बढ़ी है। खास यह कि चुने गए अभ्यर्थियों में महिलाओं की भी अच्छी संख्या है।
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने बताया कि 2017 से अब तक 38,901 युवाओं को रोजगार मिला है। 2017 से 2023 फरवरी तक आयोजित रोजगार मेलों की संख्या दोगुनी हो गई है, जिसमें 3,41,150 अभ्यर्थी शामिल हुए और 1792 नियोक्ताओं ने रोजगार मेले में भाग लिया है। अभ्यर्थियों को योग्यता के अनुसार 3 लाख 65 हजार सलाना पैकज की नौकरी रोजगार मेलों में मिल चुकी है।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
mumbai
Naya Savera
recent
uttar pradesh
Varanasi