जौनपुर: प्रशांत सर्वश्रेष्ठ पोस्टर प्रस्तुति के लिए किए गए पुरस्कृत | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: प्रशांत सर्वश्रेष्ठ पोस्टर प्रस्तुति के लिए किए गए पुरस्कृत | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

नैनो ट्यूब पर किए गए शोध कार्य के लिए मिला पुरस्कार

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित रज्जू भैया संस्थान के भौतिकी विभाग के शोध छात्र प्रशांत श्रीवास्तव को जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर, मध्य प्रदेश में 16 से 18 मार्च को आयोजित त्रिदिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस ''स्टडी ऑफ नेनोमेटेरियल  एंड साइंटिफिक डेवलपमेंट इन 21 वीं सेंचुरी'' में सर्वश्रेष्ठ पोस्टर प्रस्तुति के लिए पुरस्कृत किया गया है। प्रशांत श्रीवास्तव को यह पुरस्कार नॉन डिस्ट्रक्टिव विधि से  जिंक ऑक्साइड नैनो ट्यूब के ऊपर किए गए शोध कार्य के लिए प्रदान किया गया है।  जिंक ऑक्साइड नैनो ट्यूब का अनुप्रयोग इंडस्ट्रीज और मेडिकल के फील्ड में जैविक संवेदक, नेनोमेडिसीन बनाने में इसकी क्षमता को बढ़ाने के लिए किया जाता है। इस कॉन्फ्रेंस में देश भर के विभिन्न आईआईटी, एनआईटी, विश्वविद्यालयों के 150 से अधिक प्रोफेसर्स, वैज्ञानिक और शोधार्थी शामिल हुए थे, जहां सभी कैटेगरी में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति हेतु पुरस्कृत किया गया। प्रशांत श्रीवास्तव प्रो. राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया संस्थान के संस्थापक निदेशक और भौतिकी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ प्रमोद कुमार यादव के निर्देशन में शोध कार्य कर रहे हैं। उनकी इस सफलता के लिए  कुलपति प्रोफ़ेसर निर्मला एस मौर्य ने बधाई देते हुए कहा कि सभी शिक्षकों और शोधार्थियों को रिसर्च के क्षेत्र में उत्साह के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए।  रज्जू  भैया संस्थान के निदेशक प्रो देवराज सिंह, प्रो मानस पाण्डेय, डा गिरिधर मिश्र, डॉ प्रमोद कुमार, डा सुनील कुमार, डा पुनीत धवन, डा अजीत सिंह, डा नीरज अवस्थी, डॉ नितेश जायसवाल, डा काजल डे, डा धीरेंद्र चौधरी, डा सुजीत चौरसिया, डा रामांशु प्रभाकर सिंह, डा शशिकांत, डा संदीप वर्मा व अन्य शिक्षकों ने बधाई दी।

*ADMISSION OPEN  KAMLA NEHRU ENGLISH SCHOOL  PLAY GROUP TO CLASS 8TH Karmahi ( Near Sevainala Bazar) Jaunpur  कमला नेहरू इंटर कॉलेज  प्रथम शाखा अकबरपुर-आदम (निकट शीतला चौकियां धाम) जौनपुर  द्वितीय शाखा कादीपुर-कोहड़ा (निकट जमीन पकड़ी) जौनपुर   तृतीय शाखा- करमहीं (निकट सेवईनाला बाजार) जौनपुर  Call us  77558 17891, 9453725649, 9140723673, 9415896695 | #NayaSaveraNetwork*
Advt



*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन

*मोहम्मद हसन गर्ल्स इण्टर कालेज | विद्यालय कोड- 1538 | हमाम दरवाज़ा, जौनपुर | माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त | निःशुल्क प्रवेश प्रारम्भ | कक्षा 6 से कक्षा 8 तक | सत्र - 2023-24 | कक्षा 9 एवं कक्षा 11 (कला एवं विज्ञान वर्ग) प्रवेश प्रारम्भ | प्रवेश के लिए निम्न मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क करें- 6393785228, 8115982969#NayaSaveraNetwork*
Advt

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ