नया सवेरा नेटवर्क
पहल मुहिम के तहत लगा आयुष्मान कार्ड शिविर
बदलापुर जौनपुर। स्थानीय कस्बे के ऊदपुर, घाटमपुर में सामाजिक जागरु कता एक पहल मुहिम के अंतर्गत शिविर लगाकर बनाया गया आयुष्मान कार्ड तथा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के माध्यम से चिकित्साधिकारी डॉ. कुमार गौरव के द्वारा 63 असहाय लोगों का इलाज किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक बृजमोहन गुप्ता (पूर्व प्रतिनिधि उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय एकता शिविर) ने समाज में फैली कुरूतियों के विरु द्ध लोगों को जागरूक करने तथा सरकार के द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीबों को दिलानें तथा उन योजनाओं से उन्हे परिचित कराने के दृढ़ संकल्प के साथ किया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. राज बहादुर यादव (एनएसएस समन्वयक) ने संबोधित करते हुए कहा कि लक्ष्य विहीन व्यक्ति सूखे पत्ते के समान होता है, हर व्यक्ति को एक लक्ष्य बनाकर और उस लक्ष्य के प्रति कृत संकल्पित होकर कार्य करना चाहिए, जिससे अपने लक्ष्य की प्राप्ति हो। विशिष्ट अतिथि एनएसएस उत्तर प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य डॉ संतोष पांडेय, तमन्ना नाज, दिलीप जायसवाल ने भी संबोधित करते हुए कहा कि नि: स्वार्थ भाव से की गयी सेवा ही सच्ची ई·ार भक्ति है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ मुमताज अंसारी व संचालन बृजमोहन गुप्ता ने किया। इस दौरान माल्यार्पण व बैज अलंकरण कर अतिथियों का स्वागत किया गया, तत्पश्चात स्वयंसेवको ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बिखेरी छठा। इस अवसर पर सत्यम मौर्या, योगेंद्र, भैयालाल, आशीष, काजल, अंतिमा, श्रेया, खुशी, राधा, आँचल आदि मौजूद रहे।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ