![]() |
डाक अधीक्षक कार्यालय में प्रशस्ति पत्र दिखाते विजेता के साथ खड़े डाक अधीक्षक व अन्य कर्मचारी। |
नया सवेरा नेटवर्क
दीन दयाल स्पर्श योजना के विजेताओं को किया गया सम्मानित
प्रधान डाकघर में प्रिंसेज व अदिति को दिये गये 6 हजार व प्रशस्ति पत्र
जौनपुर। डाक विभाग द्वारा चलाई जा रही 'दीन दयाल स्पशर््ा योजना' के तहत छात्रवृत्ति पाने के लिए विजेतओं को सम्मानित किया गया। इस योजना के तहत प्रदेश में कुल 40 विद्यार्थियों का चयन किया गया है, जिसमें से दो विद्यार्थी जौनपुर मण्डल से हैं। प्रधान डाकघर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अधीक्षक डाकघर राजे·ार प्रसाद ने सावित्री कॉन्वेंट हाई स्कूल के कक्षा 7 के विद्यार्थी प्रिंसेज जायसवाल और अदिति यादव को प्रशस्ति पत्र व 6000 रूपये की स्कॉलरशिप प्रदान कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में राजे·ार प्रसाद ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य बच्चों में छोटी आयु से ही फिलैटली और पत्र लेखन के शौक को बढ़ावा देना है, ताकि यह रूचिकर कार्य, उन्हें सुकून भरा अनुभव और तनाव-मुक्त जीवन प्रदान करने के साथ-साथ उनके लिए शिक्षाप्रद भी सिद्ध हो। डाक-टिकट संग्रह (फिलैटली) को शिक्षा प्रणाली की मुख्यधारा में लाने और प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से वर्ष 2017 से कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों के लिए आरंभ स्पशर््ा छात्रवृत्ति में उन मेधावी विद्यार्थियों को 6000 रूपये वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, जिनका शैक्षणिक रिकार्ड अच्छा है और जिन्होंने शौक के तौर पर फिलैटली को अपनाया है। छात्रवृत्ति के लिए चयन डाक अधिकारी और प्रतिष्ठित फिलैटलीविदों की एक समिति द्वारा परिमण्डल स्तर पर आयोजित बह ुविकल्पीय फिलैटली क्विज में प्रदशर््ान के आधार पर किया जाता है। अखिल भारतीय स्तर पर विद्यार्थियों को 920 छात्रवृत्तियाँ प्रदान की जाती हैं और प्रत्येक डाक परिमंडल में कक्षा 6, 7, 8 व 9 के 10-10 विद्यार्थियों को अधिकतम 40 छात्रवृत्तियाँ प्रदान करता है। छात्रवृत्ति की राशि 500 रूपये प्रतिमाह की दर से 6000 रूपये प्रतिवर्ष दी जाती है।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ