नया सवेरा नेटवर्क
नगर पंचायत पर नागरिकों ने लगाया लापरवाही का आरोप
धर्मापुर,जौनपुर। गौराबादशाहपुर कस्बा के जूनियर हाईस्कूल गौरा स्थित शिवमंदिर के पास गुरुवार को अपरान्ह पानी भरे गड्ढे में डूबकर बालक की मौत हो गयी। नगर पंचायत ने गड्ढे खोदकर नाली का पानी जमा किया था। जिसको लेकर नागरिकों ने नगर पंचायत पर लापरवाही का आरोप लगाकर सड़क जाम करने की कोशिश किया। मौके पर पहुंचे कस्बा चौकी इंचार्ज रामजी सैनी ने आक्रोशित नागरिकों को समझा बुझाकर शांत किया। कस्बा के कप्पलगंज निवासी मोनू जायसवाल का पुत्र अवनीश आठ वर्ष दोपहर बाद शिवमंदिर के पास खेलने गया था। खेलते खेलते वह गड्ढे में चला गया। अपरान्ह चार बजे तक घर नहीं आया तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। लोग पानी भरे गड्ढे के पास पहुंचे तो देखा कि उसका चप्पल उतराया हुआ है। गड्ढे में डूबा हुआ बालक मिला। जिसे निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ