जौनपुर: जमीनी विवाद में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पांच घायलों का जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार
सरायख्वाजा जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मनवल गांव में मंगलवार की शाम को जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई थी जिसमें एक पक्ष में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसमे दो लोगो का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा था जहां इलाज के दौरान एक 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मौत की खबर से गांव में आक्रोश उत्पन्न हो गया जिसके कारण पुलिस प्रशासन ने जेसीबी मंगवाकर आरोपी का हैड पंप हरा पेड़ और मड़हा गिराकर वापस चली गई। जानकारी के अनुसार मनवल गांव निवासी सभापति पुत्र अभिषेक यादव पुत्र आदित्य यादव अग्निवेश राधिका देवी पति सभापति यादव मंगलवार शाम करीब 4 बजे जानवर बांधने को लेकर विपक्ष अमरसेन यादव,अवधेश यादव,रितेश यादव,प्रिंस यादव से मारपीट में लाठी-डंडे से सभापति पुत्र आदित्य अग्निवेश राधिका देवी पर आत्मघाती हमला कर दिया। मारपीट के दौरान आदित्य 18 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। शोरगुल की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए। आदित्य की हालत बिगड़ते देख जिला चिकित्सालय ले गए जहां हालत गंभीर देखते ही ट्रामा सेंटर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। बृहस्पतिवार को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर किसी तरह से मामले को काबू कर लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पीडि़त की तहरीर पर चार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |