यूपी की कविता सैन के गाए गीतों ने नवरात्रि में मचाया धूम | #NayaSaveraNetwork
मुंबई। हिन्दू सनातन धर्म एवं सर्वभाषीय, सर्वजातिय अतिप्रिय भजन, कीर्तन, संतसंग प्रेमियों की चहेती, सुप्रसिद्ध एलबम गायिका, उत्तर प्रदेश के गांधीनगर, मुजफ्फरनगर में जनमी कविता सैन की मधुर आवाज़ में प्रस्तुत गीत संगीत बद्ध "आओ मैया तेरा सजा दरबार हैं" जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही।
इसके पूर्व कविता सैन द्वारा गाए गए एलबम गीतों में - राम लला की जन्मभूमि पर श्याम सुनते रहो हम सजाते रहे,सावन में शिव दर्शन की अभिलाषा है,राधा बनी एसपी रुक्मण थाने दार, तेरे घर घर का ज्योत जले,कान्हा तेरी मुरली कमाल करे,आए नवरात्रे मैया के जाऊं कालका धाम, हे शंभू नाथ है भंडारी सिर पर जटा है तेरे भारी, राम राम गाओ गोविंद हरी गांओ, मेरे रूस गायो लांगुरिया, यशोदा मैया लल्ला तेरा, मैया जी आओ कीर्तन में, मैं तो दर्शन करने जाऊंगी, कैसी धूम मची हरिद्वार में,तेरी कावड़ उठाई भोलेनाथ,पल-पल पूछ रही है सीता, आए नवरात्रे मैया के, आया है बब्बर कह रही आंखें हैं चमकीली गहरी, मैं मैंने ऑ डी है चुनर तेरे नाम की कर दे निहाल मा,मेरे बालाजी सरकार कलयुग में मेहर तुम्हारी, भोले तेरी बारात चली आए बरसाने नंदलाला, भोले तेरी महिमा का पाया ना कोई पार बहुत ही प्रशंसनीय रही।
संत सेन सेना महाराज श्रद्धालु भक्तों की स्वजातिय बहन कविता सैन के उत्कृष्ट गायकी एवं प्रशंसनीय कदम आगे बढ़ते देख सर्वभाषीय न्यायी नाई न्वाही जातिय समाज समुदाय संगठन संस्था के महासचिव गीतकार निरंजन सेन, संत सेन चालीसा आरती रचियता कवि माथुरकर जबलपुरी अन्जानदास, ज्योतिषाचार्य पंडित मुन्ना लाल जी उसरेठे, कवि जागेश्वर उसरेठे, गीतकार पवन कुमार पवन एवं कवि सम्मेलनों के सफ़ल संचालक, संयोजक, नवकुंभ साहित्य सेवा संस्थान के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, बेस्टी एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई अध्यक्ष,कवि,पत्रकार विनय शर्मा दीप, जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति के पदाधिकारियों में अधिवक्ता अनिल शर्मा, हरिकेश शर्मा नंदवंशी, प्रदीप कुमार शर्मा नंदवंशी, संतोष निरंकार शर्मा,हरिशंकर शर्मा,कन्हैयालाल शर्मा, भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष श्रीमती राधा शर्मा, अमरनाथ शर्माराम अशीष शर्मा सहित देश के सभी सामाजिक संगठनों एवं गीत संगीत की दुनिया से श्रेष्ठ गीतकारों ने कवियत्री भजन गायिका कविता सैन के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी है।
![]() |
Advt |