जौनपुर: हिन्दु युवा वाहिनी ने निकाली भव्य शोभा यात्रा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- पुष्प वर्षा के बीच श्रीराम के भव्य रथ के साथ नाचते झूमते रामभक्त
जय प्रकाश तिवारी
जौनपुर। जनपद के सुजानगंज में रामनवमी पर हिन्दु युवा वाहिनी द्वारा श्रीराम की भव्य शोभायात्र निकाला गया। डीजे, आतिशबाजियां और श्रीराम का विशालकाय रथ आकर्षण का केन्द्र रहे। कार्यक्रम धीरज गुप्ता एवं गोलू उमर के नेतृत्व में आयोजित हुआ। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्म दिवस रामनवमी के अवसर पर सुजानगंज पुरानी बाजार से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
वहीं डीजे की धुन पर नाचते झूमते मातृशक्तियों सहित सैकड़ों रामभक्तों का जयघोष और पुष्पवर्षा के बीच श्रीराम के भव्य रथ ने शोभायात्रा को बेहद रमणीय रूप दिया।
शोभायात्रा सुजानगंज के पुरानी बाजार से उठकर तिराहा, रोडवेज से होता हुआ श्री गौरी शंकर धाम पहुंचकर समापन हुआ। कई स्थानों पर मर्यादा पुरूषोत्तम की आरती की गई।
इस दौरान अनिल पांडे प्रधान, आलोक सिंह, राहुल सोनी, नीरज सिंह, अंकित शुक्ला, सूरज उमर, आर्यन, अनुभव, बलराम उमर, गोलू समेत सैकड़ों राम भक्त महिलाएं युवा शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन अंशु तिवारी ने किया।