नया सवेरा नेटवर्क
बक्शा जौनपुर। पुलिस ने बुधवार की रात्रि 8 बजे तमंचा एवं कारतूस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए गुरु वार को चालान न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के मई मोड़ के समीप सामने से आते दिखे दो युवक पुलिस को देख भागने का प्रयास किये तो हमराही सिपाहियों की मदद से दबोच लिए गए। चेकिंग के दौरान गिरफ्तार अंकित बिंद निवासी काजीनेवादा के पास तमंचा व सुल्तानपुर निवासी नितिन गौतम के पास से कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
 |
विज्ञापन |
 |
Advt |
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ