जौनपुर: दो प्रदेशों में आतंक का पर्याय बने आनंद सागर की पुलिस मुठभेड़ में मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जिले की सुभाष यादव लुटेरा गैंग का माना जाता था दाहिना हाथ
10 दिन पूर्व सतना में मुनीम की हत्या कर 15 लाख लूट मामले में था वांछित
बक्शा क्षेत्र के अलीगंज के पास गुरूवार तड़के जिले व सतना की पुलिस से हुई मुठभेड़
जौनपुर। दो प्रदेशो के लगभग तीन दर्जन जनपदों में आतंक का पर्याय बन चुकी जिले की सुभाष यादव गैंग का प्रमुख अपराधी आनंद सागर को गुरूवार की तड़के जिले व सतना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान बक्शा क्षेत्र के अलीगंज के पास हुई मुठभेड़ में मार गिराया गया। घटना में एक पुलिस कर्मी भी घायल हुआ है जिसका उपचार किया जा रहा है हलांकि गोली लगने के बाद आनन फानन में पुलिस उसे जिला अस्पताल ले आई लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। बताते हैं कि बीते चार मार्च को मध्य प्रदेश के सतना में शराब कंपनी के मुनीम संजय सिंह की हत्या कर 15 लाख रूपये की लूट की गई थी। जिसमें जिले की कुख्यात सुभाष यादव गैंग का हाथ होने की बात सामने आई थी। जिसके बाद से ही सतना की पुलिस टीम जिले में डेरा जमाये हुए थी इधर एसपी डॉ.अजय पाल शर्मा द्वारा जिले मंे भी टीम गठित कर गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछा दिया गया था और इस क्रम में पुलिस टीम ने पश्चिम बंगाल के कोलकता से गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में भी सफलता हासिल कर ली थी। इसी दौरान गुरूवार की तड़के मुखबिर से सूचना मिली की स्विफ्ट डिजायर से एक बदमाश वाराणसी की ओर से लखनऊ की ओर जा रहा है आनन फानन में पुलिस टीम ने वाराणसी लखनऊ हाईवे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। तड़के करीब पांच बजे चेकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार आती दिखाई पड़ी। पुलिस द्वारा रूकने का इशारा करने पर उसमें बैठा बदमाश पुलिस टीम पर फॉयरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की और तबाड़तोड़ फॉयरिंग से बदमाश लहुलुहान होकर गिर गया। आनन फानन में उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गय जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी शिनाख्त केराकत कोतवाली क्षेत्र के उसरापुर पचवार दिलकापुर के रहने वाले कुख्यात अपराधी आनंद सागर के रूप में हुई।
![]() |
विज्ञापन |