नया सवेरा नेटवर्क
कृष्णा सिंह
बक्शा, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा के निर्देशन में चलाये जा रहे वारण्टी, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष बक्शा त्रिवेणी सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 विवेकानन्द सिंह, उ0नि0 राजेश कुमार, अनिल चौहान, अजय कुमार द्वारा अभियुक्तगण सीबू उर्फ फकरे आलम पुत्र नईम खां निवासी जंगीपुर, लल्लू उर्फ तबरेज खां पुत्र लतीफ खां निवासी मखदूमपुर, कमलेश यादव पुत्र मेवालाल निवासी खुन्शापुर, रिजवान खां उर्फ मिस्टर पुत्र रहमान खां निवासी मखदूमपुर धारा 399/402 भादवि तारीख पेशी 29/05/2023 न्यायालय घरेलू हिंसा कोर्ट न0 37 जौनपुर को क्रमशः उनके घरों से दिनांक 14/03/2023 को प्रातः नियमानुसार गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह, उ0नि0 विवेकानन्द सिंह, उ0नि0 राजेश कुमार, का0 अनिल चौहान, का0अजय कुमार शामिल रहे।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ