नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक जौनपुर। स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गैंगस्टर में वांछित को दो किलो तीन सौ पचास ग्राम गांजा संग गिरफ्तार कर चालान कर दिया। थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह हमराहियों संग गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर तराव बगही चौराहे के पास से दो किलो तीन सौ पचास ग्राम गांजा संग कल्लू उर्फ हासिम पुत्र जुम्मन नट निवासी तराव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह खानपुर गाजीपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ