नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में हमेशा कुछ नया करने का संकल्प लेने वाली डॉ रसूल फात्मा जीजीआईसी सुरहुरपुर की प्रिंसिपल बनाई गई हैं। श्रीमती फात्मा की पदोन्नति से शिक्षक नेताओं, कर्मचारियों में खुशी की लहर दिखाई दी। उनकी तैनाती जिले के सिरकोनी विकासखंड के राजकीय हाई स्कूल सुरहुरपूर में हुई है। 14 मार्च को जारी आदेश के अनुपालन में डॉ फात्मा ने राजकीय महिला हाई स्कूल में पहुंचकर प्रिंसिपल का कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान उपस्थित सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्राओं के बीच उन्होंने बैठक करके विद्यालय को बेहतर बनाने में सभी के सहयोग की अपेक्षा की। उपस्थित अभिभावकों को भरोसा दिया कि शासन ने मुझे जो दायित्व सौंपा है उसे बेहद ही गंभीरता के साथ निर्वहन करते हुए इस विद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर किया जाएगा।
 |
Advt |
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन
|