जौनपुर: डिसीज़न मेकर बनने के लिए किया गया प्रशिक्षित | #NayaSaveraNetwork
![]() |
पोस्टर लिए शिविर में उपस्थित शिविरार्थी। |
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। डॉ.अख्तर हसन रिजवी शिया पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत चल रहे सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन रविवार को आश्रय गृह, मीरपुर में एन.एस.एस. एवं जे.सी.आई. के संयुक्त प्रावधान में युवाओं को कौशल विकाश एवं व्यक्तित्व निर्माण के साथ उन्हें डिसीजन मेकर बनने के लिए प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर जे.सी.आई. की क्षेत्रीय प्रशिक्षिका श्रीमती रिचा गुप्ता ने कहा की युवाओं का कौशल विकास उनको प्रतियोगी के साथ रोजगार परख बनाता है। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार मौर्य ने कहा कि एन.एस.एस. युवाओं के व्यक्तित्व विकास के साथ उन्हें राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता है। इस अवसर पर डॉ. तस्नीम फात्मा, इं.सादाब, ऋषिकेश यादव, बोनी सेठ, आयुष यादव,सिमरन चौधरी,वैभव मौर्य,श्रीमती रिचा गुप्ता,शिवम सिंह,योगेश साहू,अमित जैसवाल,नेहा सिंह,श्री हरेंद्र मौर्य,अंशुमान मौर्य,रामआसरे इत्यादि उपस्थित रहे।
![]() |
Advt |