जौनपुर: पति सहित दो के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकला जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के पुरासम्भलशाह गाँव में विगत तीन दिन पूर्व शुक्रवार शाम दुपट्टे के सहारे कमरे में मिले विवाहिता के शव के मामले में स्थानीय पुलिस ने शनिवार की देर शाम ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। गौरतलब हो कि उक्त गांव निवासी कुलदीप रजक की 22 वर्षीय पत्नी अन्तिमा विगत शुक्रवार शाम अपने ही कमरे में सन्दिग्ध हालत में दुपट्टे के सहारे लटक ी मिली थी। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा था ,पर सूचना पाकर पहुँचे मायके वालों ने आत्महत्या की कहानी पर आशंका जाहिर करते हुए तहरीर देकर थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह से कार्रवाई की मांग किया था। जिसके क्रम में शनिवार देर शाम मृतका के भाई विजय की तहरीर पर पुलिस ने पति कुलदीप समेत ·ासुर अच्छेलाल व ननद पूजा के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। जबकि बताया जाता है कि पति कुलदीप रोजी रोटी के सिलसिले में गुजरात प्रान्त के सूरत शहर में रहता है और इधर मृतका ससुर और ननद के साथ ससुराल में रह रही थी। दो वर्ष पूर्व दोनों का प्रेम विवाह हुआ था।