जौनपुर: विपक्ष की आवाज़ दबाना चाहती सरकार:नीरज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सपा की मासिक बैठक संपन्न
केराकत जौनपुर। केन्द्र व प्रदेश की सरकार विपक्ष की आवाज़ को दबाना चाहती है, साथ ही शोषित, दलित व पिछड़े वर्ग के हक अधिकार को छीनने हेतु संविधान विरोधी कार्य कर रही है। रविवार को सपा केराकत विधानसभा की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधान सभा अध्यक्ष नीरज पहलवान ने उक्त उदगार व्यक्त किया। श्री यादव ने कहा कि सरकार की मंशा ठीक नहीं है ,वह सभी सरकारी उपक्रम को प्राइवेट कंपनियों के हवाले कर रही है। दलितों, पिछड़ों व शोषितों का हक अधिकार दबाने हेतु जातियों की गणना कराना नहीं चाह रही है। यही नहीं सरकार अपने प्रशासनिक अमले के दम पर विपक्षी नेताओं को तरह तरह के हथकंडे अपनाकर उन्हें परेशान व प्रताडि़त किया जा रहा है। उन्होंने सभी सपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का आह्वान किया कि वे गांव -गांव व बूथवार पहुंच कर जातियों की गणना करते हुए सभी को जागरूक करने का कार्य करें। बैठक में सत्य नारायण यादव, विजय दत्त मौर्य, पंधारी यादव, शबनम नाज़, कृष्ण कुमार जायसवाल, मनोज चौहान, सुभाष यादव, लहरू यादव,डॉ.हरिराम,भानु यादव,राम जियावन,रमेश नागर, विनोद यादव,जगपत, वीरेंद्र प्रताप,व दूधनाथ यादव आदि उपस्थित रहे। संचालन रामराज राजभर,असलम व पवन मंडल ने संयुक्त रूप से किया।