जौनपुर: विश्व ओरल हेल्थ डे पर हुई संगोष्ठी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। विश्व ओरल हेल्थ डे के अवसर पर स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेन्स कंपनी लिमिटेड व केयर डेंटल स्पेशियलिटी सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में रूहट्टा डेंटल क्लीनिक पर जागरूकता गोष्ठी व दंत परीक्षण का आयोजन सोमवार को किया गया। इस मौके पर मुख्य वक्ता वरिष्ठ मुख एंव दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ.तुलिका मौर्या ने कहा इस दिन का मकसद लोगों को ओरल हेल्थ के प्रति जागरु क करना है। यह दिन वर्ल्ड डेंटल फेडरेशन द्वारा आयोजित किया जाता है। ओरल हेल्थ के मुद्दों और ओरल हेल्थ के महत्व के बारे में वै·िाक जागरूकता बढ़ाने के लिए साल भर एक अभियान शुरू किया जाता है। इस मौके पर 15 मरीजों का मुख व दंत परीक्षण भी किया गया। कार्यक्रम संयोजक विक्रम कुमार गुप्त ने सभी का आभार एंव डॉ.गौरव प्रकाश मौर्या ने सभी का स्वागत किया। इस मौके पर सत्येन्द्र सिंह, उत्कर्ष मिश्रा,रीता मिश्रा,·ोता मिश्रा,ललिता सिंह,शिवानी,संजय यादव,उषा मौर्या,कमल,रंजना,सपना, शोभनाथ,मालती देवी,मोहित शर्मा,अजीत विश्वकर्मा,रिंकी यादव आदि उपस्थित रहे।