वाराणसी: गोवा के लिए सीधी विमान सेवा शुरू | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बाबतपुर, लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से मंगलवार को इंडिगो एयरलाइंस ने गोवा के लिए सीधी विमान सेवा शुरू की। पिंडरा के विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने दीप जलाकर व केक काटकर इसका शुभारम्भ किया। विधायक ने इस विमान से सफर करने वाले पहली यात्री रिया और विशाल को बोर्डिंग पास दिया।
विमान (संख्या 6ई 6071) गोवा से दोपहर 3.50 बजे 85 यात्रियों को लेकर वाराणसी एयरपोर्ट पर शाम 6.30 बजे पहुंचा। यही विमान 6ई 6072 बनकर बाबतपुर से शाम सात बजे 84 यात्रियों को लेकर गोवा गया। एयरलाइंस के अधिकारियों के मुताबिक यह विमान हफ्ते में सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को संचालित होगा।
- काशी-उज्जैन के बीच भी जल्द शुरू होगी सेवा
अधिकारियों ने बताया कि काशी विश्वनाथ धाम और उज्जैन के महाकाल धाम के लिए सीधी उड़ान सेवा जल्द शुरू होगी। एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि समर शिड्यूल के अनुसार वाराणसी से अन्य शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू करने की तैयारी चल रही है।