![]() |
प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की क्लास लेतीं एसडीएम। |
नया सवेरा नेटवर्क
दो परिषदीय विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण
केराकत जौनपुर। उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा ने क्षेत्र को दो प्राथमिक विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल में बच्चों के शैक्षिक योग्यता को परखने के साथ साथ शिक्षकों की उपस्थिति,पठनपाठन सहित मिड डे मिल की गुणवत्ता आदि की स्थिति का जायजा लिया। उपजिलाधिकारी सुश्री मिश्रा ने प्राथमिक विद्यालय सरायबीरू व प्राथमिक विद्यालय मनियरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय सराय बीरू में उन्होंने प्रत्येक कक्षा में बच्चों के अधिगम स्तर को परखा। कक्षा एक में तनिष गुप्ता, श्रेया गिरी से श्याम पट्ट पर अंग्रेजी व हिन्दी में अपने अपने नाम लिखने को बोला, जिसे बच्चों ने लिख कर दिखाया। कक्षा दो में दिशान्त गुप्ता, अभिनव गुप्ता व श्रीयांशी गिरी से हिन्दी और अंग्रेजी की किताब पढ़ने को बोला जिसे बच्चों ने पढ़ कर दिखाया। कक्षा तीन में भी बच्चों का अवलोकन किया। कक्षा चार में बच्चों से एचसीएफ व एलसीएम के सवाल लगाने को श्याम पट्ट पर दिए। जिसे सभी बच्चों ने सही सही लगाया जिस पर वे बहुत ही प्रसन्न हुर्इं। कक्षा पांच में भी आकाश चौरसिया व रिया मौर्या से अंग्रेजी की किताब पढ़ने को बोला, बच्चों की धारा प्रवाह पठन से बहुत प्रभावित हुर्इं। अन्तत: विद्यालय के सभी शिक्षकों की शिक्षण पद्धति से बहुत प्रभावित हुर्इं। अन्त में जौनपुर महोत्सव 2023 मे टीएलएम प्रतियोगिता में जनपद में केराकत ब्लॉक का प्रथम स्थान प्राप्त करने पर दिली मुबारकबाद भी दी। नेहा मिश्रा ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय, सरायबीरु एवं प्राथमिक विद्यालय मनियरा का निरीक्षण किया गया, एवं बच्चों की रीडिंग, राइटिंग, कैलकुलेशन स्किल्स चेक की गयी। साथ ही शौचालय ,पेयजल, मेनू के अनुसार भोजन, गुणवत्ता, बच्चे कितना रिस्पोंड कर पा रहे हैं..बात कर पा रहे हैं या नही, स्कूल ड्रेस खरीदी है या नही, स्कूल ड्रेस पहन कर आते हैं या नही आदि की समीक्षा भी किया।
0 टिप्पणियाँ