आप भी हर चीज में करते हैं मेयोनीज का इस्तेमाल? | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • नुकसान जानकर आज ही बना लेंगे दूरी

आजकल ज्यादातर लोग फास्ट फूड खाने के शौकीन हैं. पहले ज्यादातर लोग नाश्ते में ओट्स, पराठा खाना पसंद करते थे लेकिन आजकल ज्यादातर लोग उसकी जगह सैंडविच और पास्ता ने ले ली है. ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों को पास्ता और पिज्जा खाना ज्यादा पसंदो होता है. लेकिन क्या आपको पता है इन सभी चीजों में मेयोनीज का इस्तेमाल किया जाता है. मेयोनीज का क्रीमी टेक्सचर होता है जिसे ज्यादातर लोग पसंद करते हैं. लेकिन यह आपकी सेहत के लिए बहुत ही नुकसानदायक होता है. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि मेयोनीज खाने के क्या-क्या नुकसान होते हैं?


  • मेयोनीज खाने से सेहत को हो सकते हैं ये नुकसान-

ब्लड प्रेशर की दिक्कत-

मेयोनीज में ओमेगा-6 फैटी एसिड होता है. जिसकी वजह से इसका ज्यादा सेवन करने से व्यक्ति को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है. वहीं अगर आप मेयोनीज का अधिक सेवन करते हैं तो हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ जाता है.

मोटापा-

अगर आप फिट रहने के लिए घंटो तक जिम करते हैं और उसके बाद भी आपकी बॉडी फिट नजर नहीं आती है तो आपको अपने खान-पान पर जरूर ध्यान देना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि मेयोनीज खाने के शौकीन लोगों के लिए वजन घटाना मुश्किल होता है. बता दें मेयोनीज ने कैलोरी की मात्रा बहुत अधिक पाई जाती है. ऐसे में अगर आप रोजाना मेयोनीज का सेवन करते हैं तो आप मोटापे के शिकार हो सकते हैं.

सिरदर्द और उल्टी-

मेयोनीज को बनाने के लिए कई तरह के प्रिजरवेटिव का इस्तेमाल किया जाता है.इसमें मौजूद एमएसजी सेहत को नुकसान पहुंचाकर कई लोगों के लिए सिरदर्द, कमजोरी और जी मिचलाने जैसी समस्याओं का कारण बन सकती है.

दिल की सेहत बिगड़ सकती है-

मेयोनेज का अधिक मात्रा में सेवन करने से लोगों को दिल से जुड़ी बीमारियां का खतरा भी बढ़ सकता है. इसलिए मेयोनेज का सेवन नहीं करना चाहिए.


*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन



*Admission Open 2023-24  तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज, जौनपुर  दिनेश प्रताप सिंह - अध्यक्ष  सत्य प्रकाश सिंह - प्रबन्धक  डॉ. वीरेन्द्र प्रताप सिंह - प्रधानाचार्य  #NayaSaveraNetwork*
Advt



*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ