वाराणसी: महिलाओं को वितरित किया मेडिकल किट | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। जिले में पिछले तीन दिनों से प्रधानमंत्री जन औषधि सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत शुक्रवार को भोजूबीर स्थित जन औषधि केंद्र में एक कदम मातृ शक्ति की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जन औषधि दवाओं को लेकर लोगों को जागरूक किया गया।
इसके साथ ही महिलाओं को मेडिकल किट वितरण किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अपराजिता सोनकर थीं। सामाजिक कार्यकर्ता प्रज्ञा मिश्रा ने बताया कि जन औषधि केंद्र पर कम दामों और उच्च गुणवत्ता की दवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। इस दौरान डॉ. निष्ठा अधोलिया, रंजना गौर, अरविंद श्रीवास्तव मौजूद थे।