प्रयागराज: स्वास्थ्य, स्वच्छता और कुपोषण पर हुई चर्चा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के जन्तु विज्ञान विभाग में बुधवार को संगोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि निदेशक एमएनएनआईटी प्रो. आरएस वर्मा रहे। मुख्य वक्ता डीन अनुसंधान और विकास प्रो. एसआई रिजवी ने कैलोरी प्रतिबंध, ग्लूकोज उपापचय आदि के संदर्भ में उम्र बढ़ने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।
गुरुग्राम की प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नैना कपूर ने मासिक धर्म, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर व्याख्यान दिया। उन्होंने यौन स्वच्छता के महत्व और गर्भनिरोधकों के उचित उपयोग पर भी जोर दिया। राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (नासी) के कार्यकारी सचिव डॉ. नीरज कुमार ने कुपोषण पर चर्चा की। कार्यक्रम में प्रो. जगदंबा सिंह, प्रो. बेचन शर्मा, प्रो. केपी सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में छात्रों-शोधार्थियों के लिए पोस्टर प्रतियोगिता हुई।