प्रयागराज: दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का हुआ शुभारंभ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। सोसायटी ऑफ बायोइन्फार्मेटिक्स, जैकब इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड बायोइंजीनियरिंग, शुआट्स में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के सहयोग से आयोजित ‘कृषि खाद्य और स्वास्थ्य के लिए जैव सूचना विज्ञान में आविर्भावी प्रवृत्तियां पर दो दिवसीय सम्मेलन का बुधवार को शुभारंभ हुआ।
मुख्य अतिथि यूजीसी-एचआरडीसी जोधपुर के निदेशक प्रो. राजेश कुमार दुबे ने राष्ट्रीय सम्मेलन के महत्व पर जोर दिया और सभी को कृषि, भोजन और स्वास्थ्य में जैव सूचना विज्ञान दृष्टिकोण के बारे में विभिन्न आयामों से अवगत कराया। प्रो. कृष्णा मिश्रा ने सम्मेलन के लाभों के बारे में बताया। डॉ. एसडी मैकार्टी, कार्यवाहक कुलसचिव (शुआट्स) ने कार्यक्रम के आयोजकों को शुभकामनाएं दीं।