नया सवेरा नेटवर्क
- महामंडल के लिए वित्त मंत्री फडणवीस ने दी निधि को मंजूरी
- पूर्व मंत्री विजय देशमुख ने माना फडणवीस का आभार
मुंबई। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लिंगायत समाज के उत्थान के लिए जगत ज्योति महात्मा बसवेश्वर आर्थिक महामंडल की स्थापना की घोषणा के साथ -साथ महामंडल में निधी की भी मंजूरी दे दी है.फडणवीस के इस निर्णय के बाद पूर्व राज्य मंत्री और भाजपा विधायक विजय देशमुख के नेतृत्व में लिंगायत समाज का एक प्रतिनिधि मंडल डिप्टी सीएम से मुलाकात कर उनका अभिनंदन किया।
फणडवीस को श्रीफल और पुष्पगुच्छ देकर समाज ने उनका स्वागत किया। विजय देशमुख ने कहा कि लिंगायत समाज के उत्थान के लिए लिए शिंदे -फडणवीस सरकार ने जो महामंडल बनाने की घोषणा की है उसके लिए मैं समाज की तरफ से सरकार विशेष कर उपमुख्यमंत्री फडणवीस का स्वागत करता हूँ.इस सरकार ने समाज को दिया है उसे समाज कभी नहीं भूल सकता।इस दौरान डॉ अजित गोपचड़े के अलावा हिन्दू वीरशैव लिंगायत मंच महाराष्ट्र के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ