जौनपुर: त्योहारों में खलल डालने वालों पर होगी कार्रवाई:एसओ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
अति संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी
शांति भंग में पाबंद करने की शुरू हुई कार्रवाई
खेतासराय जौनपुर। जिले का अति संवेदनशील कस्बा खेतासराय में होली एवं शब-ए बरात के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। शरारती तत्वों पर निगरानी करने के लिये ड्रोन कैमरे लगाए जाएंगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के नए डीएम, एसपी ने शाहगंज, खेतासराय समेत सभी अति संवेदनशील इलाकों में तैनात किए जाने वाले पुलिस बल और वहां की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में विस्तृत चर्चा कर सख्त निर्देश दिए हैं। जुलूस के रास्ते में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों को पर्दा से ढका जाएगा। आग से बचाव के लिए अग्निशमन दस्ता के अलावा स्थानीय अभिसूचना इकाई की भी तैनाती की जा रही है। त्योहार की आड़ में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले से निपटने के लिए पुलिस बेहद सतर्कता बरत रही है। पूर्व में यहां हुए दंगे के मद्देनजर पुलिस प्रशासन खासा अलर्ट है। दोनों पक्ष की ओर से शरारती तत्वों को चिन्हित कर उन्हें शांति भंग में पाबंद करने की कार्रवाई भी बेहद ही गोपनीय तरीके से चल रही है। खेतासराय, मानीकला अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में अराजकतत्वों पर पैनी नजर रख रही है। एसओ यजुवेंद्र कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया शब-ए बरात और होली के मद्देनजर पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। ड्रोन कैमरे से निगरानी के साथ ही पहले से अधिक सुरक्षा बल खेतासराय कस्बे में तैनात रहेगा। सभी सेक्टरों पर मोबाइल पार्टी रहेगी। कानून को हाथ में लेने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |