वाराणसी: फांसी लगाकर विवाहिता ने दी जान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। चोलापुर, सोनेखेपुर गांव में बुधवार दोपहर विवाहिता गुड्डी पटेल (24 वर्ष) ने फांसी लगाकर जान दे दी। पिता शोभनाथ पटेल ने पति अजीत पटेल समेत पांच पर दहेज हत्या, उत्पीड़न, मारपीट की धारा में केस दर्ज कराया है।
आशंका जताई जा रही है कि गुड्डी ने घरेलू कलह से तंग आकर यह कदम उठाया। बुधवार दोपहर वह अपने कमरे में फांसी के फंदे पर झूल गई। पति दोपहर में घर भोजन करने आया। दरवाजा भीतर से बंद था।
खिड़की से झांका तो भीतर की स्थिति देख चीखने- चिल्लाने लगा। शोर पर घर के सदस्यों के अलावा बाहरी लोग भी आ गए। ग्रामीणों की सूचना पर चोलापुर पहुंची। गुड्डी और अजीत की शादी तीन वर्ष पहले हुई थी। मायका भटपुरवा खुर्द (चोलापुर) में है। एक बच्चा था, उसकी मौत हो चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे की मौत से गुड्डी परेशान रहती थी। प्रभारी निरीक्षक चोलापुर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।