![]() |
शिविर में उपस्थित विद्यार्थी व अन्य। |
नया सवेरा नेटवर्क
मतदाता जागरूकता के तहत निकाली गई रैली
जौनपुर। राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन चारो इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में स्वयंसेवियों द्वारा योगाभ्यास के साथ शिविर का शुभारम्भ हुआ। शिविर के प्रथम सत्र में चयनित ग्राम सभा में मतदाता जागरूकता अभियान पर एक रैली निकाली गई रैली के माध्यम से ग्रामवासियों को मतदान का प्रयोग कर लोकतन्त्र को मजबूत बनाने हेतु जागरूक किया गया जिसमें ग्रामवासियों से मिलकर उन्हें जागरूक किया गया। रैली में शिविरार्थियों द्वारा मतदाता सम्बन्धी नारोें के साथ नारे लगाते हुए रैली अपने चयनित ग्रामों से होते हुए पुन: शिविर स्थल वापस आयी। शिविर के द्वितीय सत्र में त्रिवेणी वेलफेयर एण्ड चैरिटेबल फाउण्डेशन, वाराणसी द्वारा एक संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती संगीता मिश्रा, अध्यक्ष त्रिवेणी वेलफेयर एण्ड चैरिटेबल फाउण्डेशन, वाराणसी मुख्य अतिथि के रूप में अपनी पूरी टीम के साथ रहीं। संगोष्ठी के उपरान्त फाउण्डेशन द्वारा छात्राओं को नि:शुल्क सेनेटरी पैड का वितरण किया गया तथा छात्राओं के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान भी बताया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. एनपी मिश्रा, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी, रासेयो, कुटीर पीजी कालेज, चक्के जौनपुर रहें। जिन्होनें अपने सम्बोधन में एनएसएस के उद्देश्यों एवं कार्यो को अपने जीवन में उतारने की लिए प्रोत्साहित किया। इसके पूर्व वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ विजय प्रताप तिवारी एवं डॉ राजेन्द्र सिंह, व डॉ यदुबंश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम प्रदान कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात अर्चिता चैरसिया व स्नेहा उपाध्याय द्वारा सरस्वती वन्दना व लक्ष्मी द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डॉ चन्द्राम्बुज कश्यप, डॉ मनोज कुमार तिवारी, सुधाकर मौर्य, ओमप्रकाश, स्वयं यादव, संतोष शुक्ला, मनोज बहेलिया, दयाराम, आफताब, सोनू साहू, अंकज सहित स्वयंसेवी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मधु पाठक ने किया तथा आभार डॉ. युदबंश कुमार ने किया।
0 टिप्पणियाँ