![]() |
अखाड़े में कुश्ती लड़ते पहलवान। |
नया सवेरा नेटवर्क
चोरसंड में आयोजित कुश्ती दंगल देखने उमड़ी भीड़
धर्मापुर जौनपुर। गौराबादशाहपुर कस्बा के चोरसंड में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। कुश्ती दंगल देखने दर्शकों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी थी। नेपाल के लकी थापा पहलवान ने हरियाणा के सोनू और मुन्ना टाइगर को चित कर दिया। प्रवेश सहारनपुर ने नितिन गाजियाबाद को, शिवम महराजगंज ने दीपक वाराणसी को, विकास वाराणसी ने काजू नईबाजार को और मोहित डीएलडब्ल्यू ने नितिन गाजियाबाद को पराजित किया। महिला कुश्ती में वाराणसी की काजल ने गोरखपुर की आरती को चित कर दिया। वहीं गोपू वाराणसी व मोंटी दिल्ली, नितेश बहरीपुर व मयंक नईबाजार, सचिन बहरीपुर व अर्जुन नईबाजार की कुश्ती बराबरी पर रही। रेफरी सुभाष पहलवान, लक्ष्मण, अशोक सोनकर और कमलेश रहे।संचालन दलसिंगार यादव व लालमणि यादव ने किया। आयोजक मोहम्मद जैद हिटलर ने सभी का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह, महामंत्री मोहम्मद इकराम अंसारी, अकसम सिद्दीकी, धर्मेन्द्र जायसवाल, दिनेश सोनकर, सेराज, आसिफ सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ