जौनपुर: सेवा दिवस के रूप में मनायी गयी किरन श्रीवास्तव की जन्म जयन्ती | #NayaSaveraNetwork

  • नया सवेरा नेटवर्कअप्रतिम प्रतिभा की धनी थीं किरन: डा. हरेन्द्र सिंह

जौनपुर। किरन फाउण्डेशन के तत्वावधान में अहमदपुर स्थित भीम पाठशाला में वरिष्ठ भाजपा नेत्री, भाजपा जौनपुर की पूर्व उपाध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्याशी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद स्व. किरन श्रीवास्तव की जन्म जयंती सेवा दिवस के रूप में मनाई गई।

इस मौके पर परिवार के सदस्यों एवं समाज के वरिष्ठ लोगों ने पूर्व विधायक डॉ हरेन्द्र सिंह की उपस्थिति में भीम पाठशाला पहुँचकर बच्चों को पढ़ाई की सामग्री, स्टेशनरी सेट एवं लंच पैकेट वितरित किया एवं सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।



पठन सामग्री मिलते ही बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। बच्चों को लंच पैकेट एवं पठन सामग्री प्रदान करने के इस कार्यक्रम में क्षेत्र के कई विशिष्ट नागरिक तथा अभिभावक भी सम्मिलित हुये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक डॉ हरेन्द्र सिंह ने इसे सराहनीय प्रयास बताते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया।

इस अवसर पर किरन फाउंडेशन के अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव, चंद्रमोहन श्रीवास्तव, गिरजेश श्रीवास्तव, श्याम रतन श्रीवास्तव, डॉ प्रदीप सिंह, दयाशंकर निगम, राजेश श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, बच्चा भैया, विजय श्रीवास्तव, संजय सेठ जेब्रा, हीरा लाल आज़ाद, सुरेश अस्थाना, राजेश किशोर, गौरव श्रीवास्तव, अमित निगम, गणतंत्र श्रीवास्तव, ऋषिकेश श्रीवास्तव, सुभाष गुप्ता, मनीष श्रीवास्तव, पंकज हैप्पी, रामजी जायसवाल, राजेश श्रीवास्तव गुलगुल, गुंजन श्रीवास्तव, रोहित श्रीवास्तव, सौरभ बाबुल, महेंद्र पांडेय, अनिल श्रीवास्तव, रेखा पांडेय, सीमा श्रीवास्तव, अंजना श्रीवास्तव, गरिमा श्रीवास्तव, प्राची श्रीवास्तव, राहुल सिंह उज्जैन, अजीत बादल, आनंद यादव, गुंजन यादव, प्रेम यादव, डब्लू सिंह, राजन राय सहि तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना ने किया। कार्यक्रम के उपरांत किरन फाउंडेशन के सचिव शिवम श्रीवास्तव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन


*Admission Open 2023-24  तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज, जौनपुर  दिनेश प्रताप सिंह - अध्यक्ष  सत्य प्रकाश सिंह - प्रबन्धक  डॉ. वीरेन्द्र प्रताप सिंह - प्रधानाचार्य  #NayaSaveraNetwork*
Advt

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ