नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय समाज पार्टी के तत्वाधान में अधिवक्ता उमेश पाल की हत्या के विरोध में प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से सौंपा ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश महा सचिव रमाशंकर पाल के नेतृत्व में दिया गया।
इस दौरान उन्होंने ने कहा कि प्रयागराज में स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग तथा बमबारी करते हुए दहशतगर्दी में अधिवक्ता उमेश पाल की हत्या कर दी तथा उमेश पाल की सुरक्षा में शासकीय कर्तव्य निभाते हुए संदीप निषाद व राघवेंद्र सिंह की भी हत्या कर दी गयी इस प्रकार की घटना को लेकर राष्ट्रीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूरे प्रदेश में इस समय भय का माहौल बना हुआ है।
लिहाजा राष्ट्रीय समाज पार्टी मांग करती है कि दोषियों को गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित कर कठोर से कठोर सजा दिया जाय ताकि आने वाले समय में व्यक्ति इस प्रकार का कार्य न करें और लोगों के लिए एक मिसाल बन जाये तथा कार्यकर्ताओं ने मांग किया कि तथा मृतकों के आश्रितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक करोड़ रूपये मदद दिया जाये और उन सभी लोगों के परिवार को सरकारी नौकरी दिया जाये साथ ही परिवार वालों को सुरक्षा मुहैया कराई जाये ज्ञापन सौपने के दौरान चंद्रमणि पांडे, अधिवक्ता मंच जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट विजय बहादुर पाल, चिकित्सक मंच जिला अध्यक्ष डॉ राधेश्याम पाल, विधानसभा अध्यक्ष मड़ियाहूं राजेश्वर पाल, रामजीत पाल इत्यादि लोग मौजूद रहे।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ