जौनपुर: एस डी एम बदलापुर का प्रयास रंग लाया | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पेशाब घर बन जाने से लोगो को परेशानी से राहत
बदलापुर, जौनपुर। तेज तर्रार उपजिलाधिकारी बदलापुर ऋषभ देश राज पुण्डीर ने जब से बदलापुर तहसील के कार्य भार ग्रहण किया है ठीक उसी दिन से ही चाहे न्यायिक मामले जो तहसील बदलापुर की अदालत में निस्तारण की वॉट जोहते जोहते वादी/ प्रतिवादी की हालात दिन प्रतिदिन परेशानी के चलते उनकी नीद हराम हो गई हो, या तहसील में अवैध अतिक्रमण के चलते मामले का निस्तारण करवाने के लिए आम जनता तहसील के चक्कर लगाते लगाते तक गई हो, ऐसे मामलों को तेज तर्रार युवा उप जिलाधिकारी बदलापुर ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपने राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुचकर बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कराते हुए कब्जा दिलाया,, जिसकी बदलापुर तहसील ही नही बल्कि जनपद में कार्य प्रणाली की प्रसंशा हो रही है, स्थान्तरण पूर्व जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने एस डी एम बदलापुर ऋषभ पुण्डीर को प्रशस्ति पत्र दिया था। तहसील बदलापुर की आम जनता में इस बात को लेक्ट खुशी और उत्सुकता दिखती है कि चाहे जो भी हो साहब के जनता दरबार से किसी के साथ अन्याय नही बल्कि न्याय होगा हर कार्य के लिए।