नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। नगर के जौनपुर रोड स्थित गन्दा नाला स्थित बैक किंग बेकरी के समीप शटडाऊन लेकर 440 वोल्ट के ट्रांसफार्मर का आयल बदलते समय करंट की चपेट में आने से प्राइवेट लाइनमैन झुलसा गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के डिहवाभांदी मोहल्ला निवासी प्राइवेट लाइनमैन रविन्दर मौर्या (36)पुत्र छंगुलाल शुक्रवार की दोपहर जौनपुर रोड स्थित गन्दा नाला स्थित बैक किंग बेकरी के समीप लगे ट्रांसफार्मर का आयल बदलने गया था। पीडि़त का आरोप है की मेरे द्वारा शटडाऊन लिया गया था। उसके बाद ट्रांसफार्मर पर चढ़कर आयल बदलने लगा। आयल बदलते समय अचानक 440 वोल्टेज के नंगे तार में करंट की सप्लाई आने की वजह से रविन्दर मौर्या गंभीर रूप से झुलस कर जमीन पर गिर गया। मौके पर मौजूद अन्य प्राइवेट लाइनमैन व राहगीरों की मदद से उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरिक्षक सदानंद राय ने बताया कि एक लाइनमैन ट्रांसफार्मर का आयल बदलते समय करंट की चपेट में आने से झुलस गया है। तहरीर मिलने पर तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
 |
Advt |
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ