नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में शुक्रवार की दोपहर मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के अर्गूपुर कला गांव निवासी अरविंद कुमार (24) पुत्र राम भुआल व राम भुआल (48)पुत्र राम प्रताप को मनबढ़ पडोसियों ने जमीनी विवाद को लेकर लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। वहीं दूसरी घटना क्षेत्र के भरारी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर शुक्रवार को पड़ोसियों ने लाठी डंडे से निर्मला (40) पत्नी विरेन्दर, उर्मिला (50) पत्नी महेन्द्र प्रताप, महेन्द्र प्रताप (45) पुत्र हरीलाल व गोलू उर्फ दिव्यांशू (16) पुत्र सुनील कुमार को पीटकर घायल कर दिया। भुक्तभोगी घटना की सूचना पुलिस को देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
 |
विज्ञापन |
 |
Advt |
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ