नया सवेरा नेटवर्क
लकड़ी बीनने के लिए घर से निकली थी अकेले
सिरकोनी जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के जफराबाद -वाराणसी रेल प्रखंड मार्ग पर शनिवार की सुबह कोड़री रेलवे फाटक के पास एक अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक 35 वर्षीय विधवा की मौत हो गई। रेलवे गेटमैन ने सूचना स्थानीय थाने व जीआरपी को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूनम यादव पत्नी स्वर्गीय प्रवेश यादव निवासी महिमापुर (खिलप्ता) अपनी घर की गरीबी के कारण जो खाना बनाने के लिए लकड़ी की व्यवस्था के लिए अपने घर से सुबह में निकली थी कि लकड़ी बीनते बीनते रेलवे लाइन के किनारे आ गई। किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से विधवा महिला पूनम की मौत हो गई। चार वर्ष पहले पूनम के पति प्रवेश यादव की मौत हो चुकी है जिसके बाद बच्चों के पालन पोषण का भार पूनम के ऊपर था। ससुर भृगुनाथ यादव रोजी रोटी के सिलसिले में मुंबई रहते हैं। पूनम अपने घर पर अकेले रह कर दो लड़की एक लड़का और अपनी बूढ़ी सास की जिम्मेदारी लेकर वहन करती थी।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ