जौनपुर: खेल में जीत हार से ज्यादा प्रतिभाग का होता है महत्व:डॉ.अंलकेश्वरी | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: खेल में जीत हार से ज्यादा प्रतिभाग का होता है महत्व:डॉ.अंलकेश्वरी  | #NayaSaveraNetwork

खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करतीं डॉ.अंलके·ारी सिंह।

नया सवेरा नेटवर्क

महिला एथलेटिक्स एवं कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जौनपुर। खेल निदेशालय उप्र लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में इन्दिरा गांधी स्पोटर््स स्टेडियम सिद्दीकपुर में महिला एथलेटिक्स एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉ. अंलकेश्वरी सिंह, प्रधानाचार्य, बयालसी स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने किया। उद्घाटन के अवसर पर डॉ. सिंह ने कहा कि महिलाओं का सशक्त होना देश के सशक्त होने को दशर््ााता है। इसके उपरान्त डॉ. सिंह नें खिलाडि़यों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया तथा 100 मीटर रेस को रवाना किया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर में प्रथम स्थान कोमल यादव, द्वितीय स्थान शाहिन फातिमा तथा तृतीय स्थान नेहा पटेल ने प्राप्त किया, 200 मीटर की रेस में प्रथम स्थान कोमल यादव, द्वितीय स्थान काजल उपाध्याय तथा तृतीय स्थान स्नेहा पाल, 400 मीटर की रेस में प्रथम स्थान शिवांगी यादव, द्वितीय स्थान खुशी प्रजापति तथा तृतीय स्थान शाहिन फातिमा, 800 मीटर की रेस में प्रथम स्थान खुशी यादव, द्वितीय स्थान स्नेहा पाल तथा तृतीय स्थान काजल उपाध्याय ने प्राप्त किया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता के उपरान्त कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें पहला मैच स्टेडियम ""बी"" व मडि़याहॅू के मध्य खेला गया। मडि़याहॅू की टीम ने स्टेडियम ""बी"" को हराते हुए जीत दर्ज किया। दूसरा मैच रामनगर व स्टेडियम ""ए"" के मध्य खेला गया जिसमें रामनगर की टीम विजेता हुई। फाइनल मुकाबला रामनगर व मड़यिाहॅू के मध्य खेला गया जिसमें रामनगर की महिलायें 38-13 के स्कोर से विजेता हुई। तीसरे-चौथे स्थान के लिए स्टेडियम ""ए"" व स्टेडियम ""बी"" के मध्य आयोजित हुआ जिसमें स्टेडियम ""ए"" 23-24 से विजेता हुई। मैच की समाप्ति जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री विजय कुमार पाण्डेय ने विजेता खिलाड़यिों को पुरस्कृत किया और खिलाडि़यों से कहा कि बालक-बालिका एवं महिलाओं के लिए जनपद में मुझे जब भी याद किया जायेगा मैं सदैव अपने सामर्थय के अनुसार मदद प्रदान करूॅगा। खेल में जीत-हार से ज्यादा प्रतिभाग करने का महत्व होता है। जिसे खिलाडि़यों ने अपने प्रतिस्पर्धा के अनुसार बखूबी प्रदर्शित किया।  


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन



*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



*Admission Open - Session: 2023-24 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur  | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ