जौनपुर: साइबर अपराध से बचाव के लिए चला जागरुकता अभियान | #NayaSaveraNetwork
![]() |
साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करती पुलिस। |
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। साइबर अपराध से लोगों को बचाने के लिए पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया। प्रभारी निरिक्षक सदानंद राय द्वारा जेसीज चौक समेत नगर के विभिन्न चौराहे पर जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया। इसमें चेताया गया कि बैंक अथवा लेनदेन संबंधी जानकारी बैंक मोबाइल फोन पर नहीं लेता देता है। इसलिए इससे बचें और शिकार होने पर हेल्प लाइन नंबर 1930 की मदद लें। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्रों में पड़ने वाले बैंक, एटीएम,बस अड्डे, चौराहे, प्रमुख व्यावसायिक दुकानों, व अन्य जगहों पर पुलिस ने जाकर लोगों को जागरूक किया। बताया गया कि साइबर अपराधी उन्हें फंसाकर ठग रहे हैं। ठग बैंक कर्मी या विभिन्न कंपनियों का कस्टमर केयर बनकर फोन कर केवाईसी आदि के नाम पर उनके बैंक खाता, एटीएम नंबर, सीवीवी नंबर, क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड आदि गोपनीय जानकारियों प्राप्त करते हैं। इसके साथ ही बरगलाकर क्विक सपोर्ट/एनीडेस्क जैसे रिमोट एक्सेस एप्लीकेशन डाउनलोड कराकर भी खातों से सम्बन्धित गोपनीय जानकारी पा जाते हैं। अनजान व्यक्ति से ऐसी सूचनाएं साझा न करें।
![]() |
Advt |