![]() |
साधन सहकारी समिति महमदपुर में चुने गये सरपंच। |
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर । रामनगर बाजार में महमदपुर के नाम से संचालित साधन सहकारी समिति के सरपंच व अन्य पदाधिकारीगण का चुनाव राजनैतिक क्षेत्र में एक अलग आदशर््ा स्थापित करने की सीख दे गया। यहां बुद्धिजीवियों के द्वारा धर्म,जाति और मजहब से ऊपर उठ कर, न तो मतदान होने की नौबत आने दिया और न ही कोई बिरोध की परिस्थिति पैदा होने दी। सभी नौ डेलीगेट सदस्यों ने सोसायटी का गेट खुलते ही एक दूसरे को मिष्ठान खिलाते हुए पूर्ण सहमति से गीता पत्नी कैलाश नाथ पांडेय को सरपंच घोषित कर दिया। मौके पर जुटे तमाम किसानों ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया। इस मौके पर जयनाथ यादव,भगौती यादव, फूलचंद यादव, अमरनाथ तिवारी, हर्षू पाठक,संजय दूबे, हरिप्रसाद तिवारी,संजय सिंह,फुलेश तिवारी, काशीनाथ तिवारी, सुरेश तिवारी आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ