उत्तर भारतीय संघ ने होली मिलन समारोह का किया आयोजन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • भारत के साथ-साथ विदेशों में भी रही होली की धूम 

जय प्रकाश तिवारी

लुसाका, जाम्बिया। अफ्रीका के जाम्बिया देश की राजधानी लुसाका शहर में उत्तर भारतीय संघ द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह होली धमाल का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। उत्तर भारतीय संघ के बैनर तले होली मिलन समारोह का कार्यक्रम रखा गया जिसमें भारत मुल्क के रहने वाले तमाम भारतीय नागरिक उपस्थित रहे और पूरी तरह से रंगारंग कार्यक्रम चलता रहा रंगो भरी होली मनाई गई तरह-तरह के गानों पर झूमते रहे भारतीयों के साथ साथ जांबिया देश के रहने वाले मूल नागरिक भी बहुत ही सौहार्द पूर्वक होली मनाए और डीजे पर खूब झूम कर डांस किए और रंगों से भरा यह त्यौहार लोग बड़े ही खुशहाली के साथ एक दूसरे को रंग अबीर गुलाल लगाकर गले मिलकर होली की बधाई संदेश देते हुए झूम झूम कर रंग और गुलाल उड़ाते रहे।


होली महोत्सव मनाने के लिए उत्तर भारतीय संघ के सभी सदस्यगण बड़े ही चेष्टा के साथ कार्य में लगे रहे और एक भारी संख्या एकत्रित कर सभी भारतीयों को एक संदेश दिया कि अपनी परंपरा और अपने त्यौहार को कभी खोने नहीं देना है साथ ही साथ इस त्यौहार से आपस में भाईचारे की एक अलग उम्मीद जगती है और एक दूसरे से मिलने का भी बहुत ही अच्छा और सुनहरा अवसर होता है जिसे हम होली मिलन समारोह के नाम से जानते हैं।

वहीं पर कार्यक्रम के के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय उच्चायोग लुसाका जाम्बिया के हाई कमिश्नर अशोक कुमार रहे जिन्होंने ने उपस्थित सभी भारतीयों को होली की विशेष शुभकामनाएं देते हुए उत्तर भारतीय संग को भी बधाई दी और उन्होंने कहा कि ऐसा आयोजन देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हम भारत में ही है इतना सुंदर और भव्य समारोह को बड़े ही रोचक तरीके से उत्तर भारतीयों ने एक साथ मिलकर एक अच्छा संदेश दिया है आज हमे भी अपने परिवार के साथ आप सभी के बीच आने का अवसर मिला।


*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन



*Admission Open 2023-24  तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज, जौनपुर  दिनेश प्रताप सिंह - अध्यक्ष  सत्य प्रकाश सिंह - प्रबन्धक  डॉ. वीरेन्द्र प्रताप सिंह - प्रधानाचार्य  #NayaSaveraNetwork*
Advt



*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ