नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। हांगकांग इन्फ्लूएंजा के साथ ही कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ने से आम लोगों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की चिंताएं बढ़ गई हैं। रविवार को चार नए लोगों में कोरोना की संक्रमण की पुष्टि हुई। जिले में कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। स्वास्थ्य महकमें ने कोविड जांच के लिए सभी अस्पतालों को निर्देश दिये हैं। फिर से अस्पतालों में कोविड के नमूनों की संख्या बढ़ गई है।
नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज के तहत 2 महिला रोगी, सीएचसी आलमबाग व सरोजनीनगर में एक-एक संक्रमित मरीज मिला है। राहत वाली बात है कि यह चारों मरीज होम आइलोशन में हैं। उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही हैं। मौसम में आए बदलाव की वजह से अस्पतालों की ओपीडी में सर्दी, जुकाम, बुखार व खांसी के मरीज बढ़ गए हैं। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि अस्पतालों को निर्देश दिये गए हैं कि सर्दी, खांसी व बुखार के साथ शरीर दर्द आदि लक्षण वाले लोग कोविड की जांच कराएं।
लोग सजग रहे: जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. निशांत निर्वाण ने बताया कि कोविड को लेकर लोग घबराएं नहीं। कोविड प्रोटोकाल का पालन करें। लोग सर्तक और सजग रहें। मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ