जौनपुर: आरोग्य मेला में पशुओं का हुआ इलाज | #NayaSaveraNetwork
![]() |
मेले में गौ पूजन करते महामंत्री सूर्यप्रकाश के साथ अन्य। |
नया सवेरा नेटवर्क
बख्शा/धर्मापुर जौनपुर। बक्शा ब्लॉक के बेलहटा ग्राम में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय बृहद पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बीजेपी नौपेडवा मंडल महामंत्री सूर्य प्रकाश चौबे ने गोपूजन के पश्चात फीता काट कर मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने आये हुए किसानों का आह्वान किया की सरकार पशुधन को बढ़ावा देने को नई योजनाएं चला रही है जिससे पशुपालक ज्यादा दुग्ध उत्पादन कर सके और उन्हें आर्थिक लाभ हो प्रभारी चिकित्साधिकारी बख्शा डॉ पवन कुमार प्रजापति ने पशुओं में होने वाली बीमारियों के विषय में पशु पालको को विस्तार से जानकारी दिया। अध्यक्षता ग्राम प्रधान साहब लाल यादव ने किया और आए हुए सभी लोगों का आभार जताया। इस अवसर पर चंद्रसेन यादव, अवधेश सिंह, अवधेश यादव, सौरभ यादव, कौशिक यादव सहित पशु पालक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
धर्मापुर संवाददाता के अनुसार स्थानीय ब्लॉक के पशु चिकित्सालय गौराबादशाहपुर पर शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमें 200 पशुओं का नि:शुल्क उपचार किया गया। मेला का उद्घाटन फीता काटकर व गौ पूजन के साथ भाजपा मंडल महामंत्री उमेश सिंह व व्यापार मंडल अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से किया। पशु चिकित्सक डॉ. ओपी यादव ने पशुओं की विभिन्न बीमारियों व उसके बचाव के लिए टीकाकरण की जानकारी पशु पालकों को दी। पशु पालकों को शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी भी दी गयी। इस अवसर पर पशुधन प्रसार अधिकारी सर्वेश, फार्मासिस्ट ओमप्रकाश, हम्मादुल इस्लाम, अजीत सोनकर, अजीत चौहान, संतोष गुप्त, लालबिहारी सिंह आदि उपस्थित रहे।
![]() |
Advt |