नया सवेरा नेटवर्क
सरायख्वाजा जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में डिपार्टमेंट ऑफ बायो टेक्नोलॉजी के प्रो. राजेश शर्मा को विज्ञान संकायाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति वरिष्ठता और चक्राक्रम के अनुसार तीन वर्षों के लिए की गई है। इस पद पर इसके पूर्व प्रो. रामनारायण थे। प्रो. राजेश शर्मा ने कहा कि मेरा उद्देश्य संकाय के प्रति जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए अकादमी क्षेत्रों में गति देते हुए विश्वविद्यालय को ऊंचाई पर ले जाने का है। प्रोफेसर राजेश शर्मा एनवायरमेंटल बायोटेक्नोलॉजी बाय प्रोसेस टेक्नोलॉजी विषय विशेषज्ञ हैं और अनुसंधान के प्रति उनका खास लगाव है। संकायाध्यक्ष बनते ही विज्ञान संकाय समेत विश्वविद्यालय के अधिकतर शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी। बधाई देने वालों में प्रो. वंदना राय. प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. देवराज सिंह, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, सहायक कुलसचिव बबिता सिंह, अमृतलाल, डॉ. मनीष गुप्ता, डॉ. एसपी तिवारी, ऋषि श्रीवास्तव, डॉ. विवेक कुमार पांडेय, डॉ. सुधीर उपाध्याय, डॉ. अवधेश मौर्य, प्रभाकर सिंह, डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ. सुनील कुमार, अधीक्षक अनिल श्रीवास्तव समेत कई शिक्षकों ने मिलकर उन्हें बुके भेंट किया।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ