जौनपुर. नगर पालिका परिषद जौनपुर के लिए नए आरक्षण सूची ने भले ही भावी पुरुष प्रत्याशियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया हो लेकिन तब भी सभी दलों में उनकी ही दावेदारी बनी रहेगी. अपनी दावेदारी के दम पर वह अपनी पत्नी को मैदान में उतारेंगे. वहीं जिन पार्टियों में महिला नेताओं ने दावेदारी की थी उनके लिए एक मौका और जरूर मिल गया है. इसके पूर्व हुए नगर पालिका के चुनाव में पूनम मौर्या, डॉ. चित्रलेखा सिंह, स्व. श्रीमती किरन श्रीवास्तव ने दावेदारी की थी लेकिन टंडन के आगे सब पस्त हो गए. अब देखना होगा कि बीजेपी, सपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से कौन-कौन प्रत्याशी मैदान में उतरता है?
बीजेपी की बात करें तो डॉ. रामसूरत मौर्य (सभासद) भाजपा उत्तरी के नगर उपाध्यक्ष और पूर्व नगर अध्यक्ष आशू गुप्ता प्रबल दावेदारों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. अब नगर पालिका जौनपुर की सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हो गई है तो इन दोनों नेता अपनी पत्नी को मैदान में उतारने का पूरा मन बना चुके हैं. सपा से भी कई दावेदार हैं. समाजवादी पार्टी की बात करें तो यहां पर मौर्य, मुस्लिम, यादव, बनिया (व्यापारी) वर्ग के प्रत्याशियों को लेकर मंथन जारी है. नए अध्यक्ष के लिए निकाय चुनाव पहली परीक्षा होगी. समाजवादी पार्टी के सूत्रों की मानें तो पार्टी भाजपा द्वारा प्रत्याशी घोषित करने का इंतजार कर रही है.
इससे तो यह साफ हो गया कि भाजपा का प्रत्याशी ही सपा का प्रत्याशी तय करेगा. अगर भाजपा मौर्य को मैदान में उतारती है तो जातिगत आंकड़ों को देखते हुए सपा फिर किसी और जाति के प्रत्याशी पर दांव लगाएगी. इसके अलावा अगर बनिया वर्ग को टिकट देती है तो सपा किसी और जाति के जीताऊ प्रत्याशी पर दांव लगाएगी. कुल मिलाकर सपा 'नहले पर दहला' चलने की तैयारी में है.
पुरुषों के लिए जब यह सीट आरक्षित थी तो रतन साहू, शकील अहमद, गप्पू मौर्या, श्रवण जायसवाल, दीपक जायसवाल, वीरेंद्र यादव, जय प्रकाश यादव, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, अरविंद बैंकर, पप्पू मौर्या प्रबल दावेदार थे. अब जब यह सीट महिला के लिए आरक्षित हुई है तो इसमें सबसे आगे और मजबूत दावेदार के रूप में पूनम मौर्या, डॉ. चित्रलेखा सिंह और उक्त दावेदारों की पत्नियां मैदान में उतर सकती हैं. संभावित प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में माहौल बनाने में जुटे हैं.
- जौनपुर नगर पालिका में टण्डन का दबदबा
निकाय चुनाव 2017 की बात करें तो तब जौनपुर जिले में कुल 3 नगर पालिका और 6 नगर पंचायत थे. 3 में से 2 नगर पालिका में भाजपा ने कमल खिलाने में कामयाबी हासिल की थी, जबकि नगर पंचायतों में तो समाजवादी पार्टी का दबदबा था. 6 में से 4 सीटों पर सपा ने अपना परचम लहराया था, जबकि अन्य सीटों पर निर्दल प्रत्याशियों ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. वहीं जौनपुर नगर पालिका का अभेद किला बचाने में एक बार फिर बसपा के दिनेश टण्डन कामयाब हुए और उन्होंने अपनी पत्नी माया टण्डन को नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर काबिज करा दिया.
- 5वीं बार सीट पर कब्जा करने को बेताब
नगर पालिका जौनपुर की बात करें तो इस बार यह सीट अनारक्षित है. एक बार फिर दिनेश टण्डन की चांदी हो गई. 3 बार स्वयं और चौथी बार पत्नी को नगर पालिका अध्यक्ष बनाने के बाद इस बार भी दिनेश टण्डन 5वीं बार इस सीट पर कब्जा करने को बेताब है.
नगर पालिका परिषद जौनपुर महिला
नगर पालिका परिषद मुंगरा अनारक्षित
नगर पालिका परिषद शाहगंज पिछड़ा वर्ग महिला
नगर पंचायत
गौराबादशाहपुर अनुसूचित महिला
बदलापुर महिला
रामपुर अनारक्षित
मड़ियाहूं पिछड़ा वर्ग
केराकत पिछड़ा वर्ग महिला
खेतासराय अनारक्षित
जफराबाद अनारक्षित
कचगांव अनारक्षित
मछलीशहर पिछड़ा वर्ग
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ