वाराणसी: कार की टक्कर से युवक की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
रामेश्वर। जंसा कस्बे में एक बाइक एजेंसी के सामने वाराणसी-भदोही मार्ग पर शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे धुत कार चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी मामी, दो साल का मासूम और किशोरी गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। जंसा पुलिस ने घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।
गोराई निवासी सुहेल अहमद (24) अपनी मामी साबिया खातून (35), साबिया की 15 साल की बेटी, दो वर्षीय बेटे को बाइक से लेकर वाराणसी दवा के लिए आया था। लौटते समय जंसा की ओर से आ रही कार ने सामने से तेज टक्कर मार दी। कार दीवार में जा टकराई। कार छोड़कर चालक फरार हो गया। कार में बियर की बोतल मिली।