वाराणसी: 55 किलोग्राम गांजा के साथ एक गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बड़ागांव पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। उसने शुक्रवार को रिंग रोड फेज 2 पर कोईराजपुर वरुणा नदी के ओवरब्रिज पर चेकिंग के दौरान मिनी ट्रक के ढाले में बने बॉक्स (कैविटी) में से 55 किग्रा गांजा बरामद किया। पकड़ा गया चालक मृत्युन्जय पाटिल बिहार के अरवल जिले के वंशी सोनभद्र थाना क्षेत्र के कुरमी बिगहा गांव का निवासी है। पूछताछ में गांजा से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा सका। गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह, हरहुआ चौकी प्रभारी सचिन पटेल, उप निरीक्षक हरिनारायण शुक्ला, विक्रम सिंह आदि थे।